मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 7:29 अपराह्न

printer

कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ बैठक में रूस पर नए प्रतिबंध और यूक्रेन को लंबी दूरी की हथियार आपूर्ति पर जोर

यूरोपीय नेताओं और नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑग्रेनाइजेशन-नाटो के प्रमुख ने लंदन में आयोजित गठबंधन ‘कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ की बैठक में रूस पर प्रतिबंध कड़े करने और यूक्रेन को लंबी दूरी की मारक तथा वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति में तेजी लाने का संकल्प लिया है। एक संयुक्त संवाददाता सम्‍मेलन में, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य वैश्विक बाजारों से रूसी तेल और गैस को बारी-बारी से हटाना और यूक्रेन के पुनर्निर्माण में मदद के लिए रूसी संपत्तियों का इस्‍तेमाल करना है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ने प्रतिबंधों के अपने 19वें दौर को मंजूरी दे दी है, जो पहली बार रूस के प्राकृतिक गैस क्षेत्र को लक्षित करता है। ये उसकी अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

जवाब में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए अमेरिकी प्रतिबंधों को दुर्भावनापूर्ण और बेअसर बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया और ज़ोर देकर कहा कि इससे रूसी अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला