लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किया है कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसद समूह संसद भवन के किसी भी गेट पर धरना -प्रदर्शन नहीं करेंगे।
कल संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है। इस घटना में दो सांसदों को चोट लगी थी, जिन्हें अस्पताल मे दाखिल कराना पड़ा।