मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 5, 2025 7:36 अपराह्न

printer

कोई भी देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक उसके नागरिक राष्ट्रवाद के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध न हों- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कोई भी देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक उसके नागरिक राष्ट्रवाद के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध न हों। दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का उद्घाटन करते हुए, उन्‍होंने कहा कि भारत के विकास के लिए राष्ट्रवाद, संगठन और राष्ट्र प्रथम दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राष्ट्र का परिवर्तन पांच बुनियादी स्तंभों पर टिका है, अर्थात् सामाजिक सद्भाव, जमीनी स्तर पर देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करना, पर्यावरण जागरूकता, आत्मनिर्भरता और नागरिक कर्तव्य।

    श्री धनखड़ ने लोगों और युवाओं से भारत को अनुशासन और मर्यादा वाले गौरवशाली देश के रूप में बदलने के लिए इन पांच स्तंभों का पालन करने का आग्रह किया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा मन में उन्हें दिए गए अवसरों का दोहन करने की क्षमता है।

    श्री धनखड़ ने एनसीसी के योगदान को भी स्वीकार किया और कहा कि संगठन को अनुशासित वर्ग के रूप में विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 एनसीसी निदेशालयों से नौ सौ 17 बालिका कैडेटों सहित दो हजार तीन सौ से अधिक कैडेट भाग ले रहे हैं। इसका समापन इस महीने की 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ होगा। कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियों में भाग लेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला