छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में होम वोटिंग सुविधा के तहत केशकाल विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदाताओं ने कल मतदान किया। इनमें 15 दिव्यांग और इकतालीस बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कुल 116 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। जिनमें से अब तक 56 मतदाताओं ने मतदान किया है। वहीं, शेष मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए मतदान दल 16अप्रैल को मतदाताओं के घर पहुंचेगा।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 8:06 अपराह्न