संपूर्णता अभियान के तहत कोंडागांव जिले के मर्दापाल गांव के स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और नृत्य के माध्यम से साप्ताहिक बाजार में लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर मर्दापाल के सरपंच और सचिव भी उपस्थित रहे। सरपंच ने जनसामान्य को योजनाओं से अवगत करवाया और लाभ लेने की अपील की।
संपूर्णता अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार जुलाई से की गई। देशभर के 112 आकांक्षी जिलों के साथ ही प्रदेश के जिलों को त्वरित और प्रभावी परिवर्तन लाने का लक्ष्य दिया गया है। अभियान के जिलास्तरीय नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने ने बताया संपूर्णता अभियान पांच विषय वस्तुओं – शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास पर केन्द्रित है।
उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान तीस सितंबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा।