कोंडागांव जिले के केशकाल घाटी में सड़क उन्नयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच और बी.टी. पेंच का कार्य किया जा रहा है। इस मरम्मत कार्य के लिए इक्कीस से सत्ताईस अक्टूबर तक केशकाल घाटी में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए छोटे चारपहिया वाहन और यात्री बसों को केशकाल घाटी से आवाजाही की अनुमति दी गई है।