मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में शनिवार तक तेज़ वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। कर्नाटक के तटवर्ती और भीतरी हिस्सों तथा विदर्भ में भी मूसलाधार वर्षा हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के हिमालयवर्ती इलाक़ों और सिक्किम में कल तक कहीं तेज़ तो कहीं बहुत भारी वर्षा की आशंका है।
इस बीच, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा से लगी बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।