मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2025 6:55 अपराह्न

printer

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में वन्य जीवों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू

 

मानसून के आगमन के साथ ही नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में कॉर्बेट प्रशासन ने ऑपरेशन मानसून शुरू कर दिया है। वन्यजीवों और जंगल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ष मानसून सीजन में ये अभियान चलाया जाता है। मानसून के दौरान रिजर्व को पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। इस दौरान रिजर्व में वन्यजीवों की तस्करी और अवैध गतिविधियां भी बढ़ जाती है। ऑपरेशन मानसून के तहत वनकर्मियों की टीमें प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल गश्त करती हैं, जिससे जंगल के अंदरूनी हिस्सों में भी निगरानी की जा सके। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि टीमों द्वारा आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है। इनमें जीपीएस, ऑल-टेरेन व्हीकल्स, मोटर बोट, ड्रोन और एम-स्ट्राइप एप आदि शामिल हैैं।