मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 10:53 पूर्वाह्न

printer

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनेगा बाघ सुरक्षा बल, अग्निवीरों को मिलेगी सीधी भर्ती

उत्‍तराखंड में कॉरबेट टाईगर रिजर्व में गठित किए जा रहे बाघ सुरक्षा बल में अग्निवीर सैनिकों की सीधी भर्ती की जाएगी। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कल अंतर्राष्‍ट्रीय बाघ दिवस पर यह घोषणा की।

 

    इस विशेष बल में अस्‍सी युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसका उद्देश्‍य बाघों और उनके निवास क्षेत्रों की सुरक्षा करना, इनके शिकार को रोकना और वन्‍य जीवन से संबंधित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करना है। इसके लिए प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी वन क्षेत्रों में गश्‍त लगायेंगे, जानकारी एकत्र करेंगे और शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

 

    यह सुरक्षा बल लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन, अतिक्रमण और मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसी समस्‍याओं से भी निपटेगा। ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी उन्नत तकनीकों से लैस यह बल महत्वपूर्ण रूप से जंगलों की सुरक्षा मजबूत करेगा।

 

    मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि अग्निवीर अपने सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन के साथ इस भूमिका को अत्यधिक प्रभावशाली तरीके से निभायेंगे। उन्होंने इस पहल को बाघ संरक्षण को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।