कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 लाख 80 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पार्क के निदेशक डाॅक्टर साकेत बडोला ने बताया कि 2024-25 में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 33 जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में 23 फीसदी में वृद्धि हुई है इससे वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28 फीसदी राजस्व की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि प्रति वर्ष कॉर्बेट पार्क में 15 अक्टूबर से भ्रमण शुरू होता है और 15 नवंबर से ढिकाला जोन खुलने के साथ ही रात्रि विश्राम की भी शुरुआत होती है और पर्यटक ढेला, झिरना, बिजरानी, गर्जिया, दुर्गा देवी व ढिकाला जोन में जंगल सफारी करते हैं।
Site Admin | अप्रैल 3, 2025 11:21 पूर्वाह्न
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 लाख 80 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ