जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन-यू.एन.एफ.सी.सी.ई.के लिए 29वें पक्षकारों के सम्मेलन-कॉप-29 के अध्यक्ष मुख्तार बाबाऐव ने वैश्विक पर्यावरण फ्रेमवर्क में जलवायु वित्त को सशक्त बनाने और सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
मुख्तार बाबाऐव ने अबूधाबी में आईयूसीएन विश्व संरक्षण कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। बाकू से बेलेम रोडमैप का उल्लेख करते हुए उन्होंने विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्त को 2035 तक वार्षिक तौर पर लगभग एक दशमलव तीन ट्रिलियन डॉलर की धनराशि बढ़ाने का आह्वान किया।
जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता और मरुस्थलीकरण पर रियो-ट्रियो पर्यावरण सम्मेलन के प्रति अपनी वचनबद्धता की पुष्टि करते हुए बाबाऐव ने समावेशी असर को बढ़ाने के लिए तालमेल के महत्व का उल्लेख किया। श्री बाबाऐव ने इस कांग्रेस को संरक्षण और जलवायु चुनौतियों पर सरकारों, शोधकर्ताओं, गैर-सरकारी संगठनों, युवाओं और स्वदेशी समुदायों के साथ सम्पर्क बढ़ाने के प्रति एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उल्लेख किया।
उन्होंने बेलेम में कॉप-30 के लिए ब्राजील की तैयारियों को समर्थन की भी बात कही। मौजूदा कांग्रेस का आयोजन अबूधाबी में 9 से 15 अक्तूबर तक किया गया है। इस सम्मेलन ने पर्यावरण संबंधी कार्रवाइयों में प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा साझेदारी को सशक्त करने के लिए नेताओं और वैश्विक विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान किया।
 
									