अमरीका में कैलिफोर्निया के कोचेला में कल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली से पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इसे रैली स्थल से लगभग एक मील की दूरी पर पकड़ा गया। व्यक्ति के पास से फर्जी प्रेस कार्ड, प्रवेश पत्र और बन्दूक बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय वेम मिलर के रूप में हुई है, जो लॉस वेगास का निवासी है। कोचेला रैली में ट्रम्प पर दो बार हमले का प्रयास हो चुका है।