कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। यात्रा के लिए मंत्रालय की वेबसाइट ाउलण्हवअण्पद पर आवेदन किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय की ओर से एक निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जाएगा और उनको विभिन्न मार्ग और बैच आवंटित किए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने कल यानी 26 अप्रैल को ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025’ की औपचारिक घोषणा करते हुए ये जानकारी दी। मंत्रालय इस वर्ष जून से अगस्त माह के दौरान यात्रा का आयोजन करेगा। श्रद्धालुओं के जत्थे उत्तराखंड के लिपुलेख और सिक्किम के नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यह यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस साल पांच बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे।
उत्तराखंड की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम करेगा। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास मार्ग से संचालित की जाएगी। पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा। अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करेगा। प्रत्येक दल की 22 दिनों की यात्रा की जाएगी।
यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं को कुमाऊं मंडल विकास निगम को 35 हजार की जगह 56 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे। केएमवीएन इन पैसे से यात्रियों के आने-जाने, ठहरने और उनके खाने पीने का इंतजाम करेगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को मेडिकल जांच, चीन का वीजा, कुली, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और चीन सीमा में अलग से खर्च करना पड़ेगा।