जुलाई 4, 2025 6:20 अपराह्न

printer

कैलाश मानसरोवर यात्रा का 50 सदस्यीय दल चम्पावत जिले के टनकपुर पहुंचा

पांच साल बाद फिर से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा का 50 सदस्यीय दल आज चम्पावत जिले के टनकपुर पहुंचा। इस अवसर पर दल में शामिल लोगों का उत्तराखंड के पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के पांच दलों में से आज पहला दल टनकपुर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को इस बार कुमाऊं मंडल के सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दल को यात्रा के लिए रवाना करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला