प्रदेश में पांच साल के बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल आज टनकपुर से पिथौरागढ़ पहुंचा। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। पहले दल के लाइजनिंग ऑफिसर संजय गुंज्याल ने बताया कि इस दल में देश के 11 राज्यों के 45 यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार यात्री दल के साथ डॉक्टर और कुक की एक 5 सदस्यीय टीम भी जा रही है, जो पूरे 18 दिनों तक यात्रियों के साथ रहेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
वहीं, श्रद्धालु मानसरोवर यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। लखनऊ से आए किशोर शाह ने कहा कि वे लम्बे समय से इस यात्रा का इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चम्पावत जिले के टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।