मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 9:38 पूर्वाह्न

printer

कैरिबियाई समुदाय संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक वर्चुअल माध्‍यम से संपन्न हुई   

भारत-कैरिकॉम यानी कैरिबियाई समुदाय संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक कल वर्चुअल माध्‍यम से संपन्न हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव-पूर्व जयदीप मजूमदार ने किया। वहीं, कैरिकॉम पक्ष का नेतृत्व डोमिनिका राष्ट्रमंडल सरकार के विदेश मामलों, अंतर्राष्ट्रीय कारोबार, व्यापार और ऊर्जा मंत्रालय की स्थायी सचिव, कॉफकोर यानी विदेशी और सामुदायिक संबंधों के लिए कैरिकॉम परिषद की अध्यक्ष सुश्री बारबरा डेली ने किया। वर्चुअल बैठक में कैरिकॉम सचिवालय, कैरिकॉम सदस्य देशों और भारत सरकार के मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत-कैरिकॉम संयुक्त आयोग ने आर्थिक तथा वाणिज्यिक, कृषि, स्वास्थ्य तथा फार्मास्यूटिकल्स, ऊर्जा तथा बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी तथा नवाचार, मानव संसाधन तथा क्षमता निर्माण, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, व्यापार बढ़ाने तथा शिक्षा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, विकास सहयोग, अक्षय ऊर्जा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, आपदा प्रबंधन तथा लचीले बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में एक मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत और कैरीकॉम के बीच उच्च स्तरीय वार्तालापों की बढ़ती संख्या पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें इस वर्ष 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित भारत-कैरीकॉम विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक और आगामी कार्यक्रम शामिल हैं।