फ्रांस ने कैरिबियन क्षेत्र में अमरीकी सैन्य कार्रवाइयों पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का हवाला देते हुए चिंता व्यक्त की है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कल कनाडा में जी-7 विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में कहा कि कैरिबियन क्षेत्र अमरीकी कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती हैं और उस क्षेत्र को प्रभावित करती हैं जहाँ फ्रांस के विदेशी क्षेत्र हैं।
हाल ही में, अमरीकी सेना ने कैरिबियन क्षेत्र और लैटिन अमरीका के प्रशांत तटों पर संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करी जहाजों पर अब तक 19 से अधिक हमले किए हैं, जिनमें 76 लोग मारे गए हैं। अमरीकी अधिकारियों ने कल बताया कि विमानवाहक पोत, गेराल्ड फोर्ड, कैरिबियन क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।