मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 12:12 अपराह्न

printer

कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर कार्लोस मोंटेस ने यूपीआई की प्रशंसा की

कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर कार्लोस मोंटेस भारत के दौरे पर हैं। नई दिल्ली में आयोजित एनएक्सटी कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-यूपीआई अन्य देश सीख सकते हैं। भारत में यूपीआई की सफलता के बारे में प्रोफेसर मोंटेस ने वित्त सेवा विभाग और एनपीसीआई द्वारा यूपीआई पर एक प्रजेन्‍टेशन प्रस्‍तुत किया।

 

कार्यक्रम में वित्त सेवा विभाग के आर्थिक सलाहकार सुधीर श्याम ने कहा कि यूपीआई का विश्व स्तर पर तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए सीमा पार लेनदेन को सुगम बनाया जा रहा है।