दिसम्बर 19, 2024 10:31 पूर्वाह्न

printer

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चमोली जिले के पोखरी में आयोजित खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में भाग लिया

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चमोली जिले के पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल के खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नशे की समस्या से निपटने और गांवों में रोजगार सृजन के लिए सरकारी योजनाओं की महत्वता पर भी जोर दिया।