रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिले में करीब 12 करोड़ 30 लाख रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह को चैक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। श्री बहुगुणा ने कहा कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक नया कीर्तिमान बनाया है जिसमें साढ़े 9 लाख से अधिक यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर घोडे-खच्चरों के लिए उचित प्रबंधन किया गया है और बीमार, घायल घोड़े-खच्चरों की निरंतर निगरानी की जा रही है।
Site Admin | जून 22, 2024 2:25 अपराह्न
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में करीब 12 करोड़ 30 लाख रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
