अप्रैल 15, 2025 9:19 अपराह्न

printer

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी महिलाओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी महिलाओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। आज देहरादून में आयोजित उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर संगठन के 11वें महा अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अब महिलाएं आगे आ रही है, लेकिन अभी भी उनकी भागीदारी कम है।

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी महिलाएं पुरुषों के बराबर हिस्सेदारी करेंगी। श्रीमती आर्या ने कहा कि जूनियर इंजीनियर्स की पदोन्नति की मांग पर सरकार की ओर से कमेटी इसलिए गठित की गई है, ताकि पदोन्नति में किसी तरह की तकनीकी विसंगति न हो। उन्होंने कहा कि कमेटी तय समय पर अपनी रिपोर्ट देगी।