कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के सभी 193 राशन गोदामों में शीघ्र ही धर्मकांटे लगवाने के निर्देश दिये हैं। देहरादून में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और राशन डीलर एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कई राशन डीलर्स की शिकायत थी कि उन्हें राशन तोल कर नहीं दिया जा रहा है।
इसके चलते प्रदेश के पात्र राशन कार्डधारकों को भी कई बार नुकसान उठाना पड़ता था। र्बैठक में कैबिनेट मंत्री ने सभी पात्र राशन कार्डधारकों को जल्द ही पीवीसी कार्ड उपलब्ध कराने को भी कहा।
उन्होंने राशन डीलर्स के बकाया भाड़े और लाभांश के शीघ्र भुगतान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। श्रीमती आर्या ने राशन डीलरशिप में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की योजना पर तेजी से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम होगा।