कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले में पाबौ ब्लॉक के मणकोली और फल्द्वाडी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों को चेक भी वितरित किए। डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसी भी परिवार को बिजली, पानी और राशन की समस्या न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपदा से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।