मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 8:55 अपराह्न

printer

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्लस्टर आधारित खेती और सहकारी प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किए जाने पर बल दिया

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में उद्यान, कृषि और सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों और काश्तकारों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना है।

 

इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक पहुंचाएं और उन्हें लाभान्वित करें।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्लस्टर आधारित खेती और सहकारी प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को क्लस्टर भूमि विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने और इसकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।