मार्च 11, 2025 3:37 अपराह्न

printer

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पेयजल और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर देहरादून में पेयजल और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महत्वपूर्ण पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

 

डॉ. रावत ने कण्डारस्यूं पेयजल योजना, विडोलस्यूं पम्पिंग पेयजल योजना और भीड़ा-गंगाऊं पेयजल योजना के साथ ही नगर निगम श्रीनगर, नगर पंचायत थलीसैण और एनआईटी श्रीनगर की पेयजल योजनाओं के त्वरित निष्पादन करने को कहा।

 

इसके अलावा उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वनभूमि से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।