कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के पुरूकुल गांव का दौरा कर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी अपेक्षाओं और जरूरतों की जानकारी भी ली। उन्होंने विश्वास जताया कि पुरूकुल गांव में बन रहा यह सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों के लिए विवाह समारोहों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
Site Admin | मई 17, 2025 2:21 अपराह्न
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के पुरूकुल गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया
