केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य के पीड़ितों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने सभी तरह के आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की देश की नीति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।
मंत्रिमंडल ने अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और लोगों की समय पर और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने विपरीत परिस्थितियों में साहस और करुणा के साथ काम किया। मंत्रिमंडल ने निर्देश दिया कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता के साथ की जाए जिससे अपराधियों, उनके सहयोगियों और षडयंत्रकारियों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कठघरे में लाया जा सके। सरकार के स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।