भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 क्रिकट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कैनबरा में मनुका ओवल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद एक बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ श्रृंखला की शुरूआत करना चाहेगी। दोनों देशों के लिए ये श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।
आईसीसी टी20 रैंकिग में पहले और दूसरे नंबर की ये टीमें आमने-सामने होंगी और यह अगले वर्ष फरवरी और मार्च में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला टी20 मुकाबला वर्ष 2024 के विश्व कप में सुपर-8 में हुआ था, जहां भारत की जीत हुई थी। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी से खिलाडि़यों में उत्साह है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल में हुए एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आराम दिया गया था।