मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 5:12 अपराह्न

printer

कैथलीघाट से ढली फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू, पंचायती राज मंत्री ने कहा अनियमितताएं बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कैथली घाट ढली फोरलेन निर्माण पर उठे सवाल, डंगे गिरने शुरू,अवैध डंपिंग के मलबे से लोगों के घरों और खेतों में जा रहा मलबा, ग्रामीणों ने कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ़ खोला मोर्चा, प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन के लिए चेतावनी, पंचायती राज मंत्री बोले अनियमितताएं बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
कैथलीघाट से ढली फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है लेकिन कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कंपनी द्वारा जो ढंगे लगाए जा रहे है वो मॉनसून की पहले ही बारिश में गिर गए हैं जिससे लोगों के खेतों में मलवा पहुंच रहा है और लोगों के घरों को भी खतरा मंडराने लगा है। कंपनी द्वारा निर्माण कार्य से निकलने वाले मलबे को भी जगह-जगह अवैध रूप से डंप किया जा रहा है जो कभी भी कहर बरसा सकता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब इसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शनिवार शाम को फोरलेन कंपनी के खिलाफ मल्याणा शिमला में धरना प्रदर्शन किया।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण में उनकी जमीनें गई है। वे फोरलेन बनने के विरोध में नही है लेकिन कम्पनी मनमर्जी से काम कर रही है और मलवे को हर कही डंप किया जा रहा है। जो डंगे लगाए जा रहे है वो भी धंस गए है और कभी भी वे गिर सकते है जिससे भवनों को भी खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के खिलाफ ढली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिला प्रशासन से लेकर सरकार को कंपनी की मनमर्जी पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य सही से हो और मलवा चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए ।यदि कंपनी का यही रवैया रहा तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य नही करने दिया जाएगा।