दिसम्बर 15, 2025 1:52 अपराह्न

printer

कैट-थ्री व्‍यवस्‍था से दिल्ली हवाई अड्डे पर संचालित की जा रही हैं उड़ानें

दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे से उड़ानें वर्तमान में कैट-थ्री व्‍यवस्‍था से संचालित की जा रही हैं। इससे उड़ानों में देरी और रद्द होने की संभावना है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से सहायता की जा रही है।

 

यात्रियों को उड़ानों का समय ध्‍यान रखने की सलाह दी गई है। कैट-थ्री एक नेविगेशन प्रणाली है जो कम दृश्यता वाले घने कोहरे और खराब मौसम की स्थिति में विमानों को उतरने में मदद करती है।