मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2025 9:37 पूर्वाह्न

printer

कैच द रेन के अंतर्गत जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले को दूसरा स्‍थान प्राप्‍त

भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम – कैच द रेन के अंतर्गत जल संचय जन भागीदारी -जेएसजेबी की पूर्वोत्‍तर और पहाडी़ जिलों की श्रेणी में जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। 
 
 
कैच द रेन अभियान भारत सरकार के मुख्‍य अभियानों में से एक है। इस सम्‍मान ने समुदाय संचालित जल संरक्षण के मामले में राजौरी को भारत के अग्रणी जिलों में से एक बना दिया है। 
 
 
इस सम्‍मान ने कैच द रेनः जहां भी, जब भी संभव हो वर्षा के जल का संग्रह करें पहल के तहत एक मॉडल के रूप में राजौरी जिले के उभार को दर्शाया। 
 
राष्‍ट्रीय स्‍तर की एक समीक्षा बैठक कल केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने राजौरी के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की। उन्‍होंने कई चुनौतियों के बीच अभियान के लक्ष्‍यों के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। 
 
 
जिला विकास आयुक्‍त अभिषेक शर्मा ने इस अभियान के तहत हुई प्रगति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि चार हजार दो सौ 14 से अधिक भू-जल संरक्षण और कृषि ढांचों को जियो-टैग किया गया है और जल संचय जन भागीदारी -जेएसजेबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। 
 
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि हाल ही में सीमा पार से हुई बमबारी के कारण उत्‍पन्‍न बाधाओं के बावजूद इस जिले द्वारा अपनी विकास की गति को बनाए रखना और यह उपलब्धि हासिल करना कहीं अधिक सराहनीय है। इस अभियान के तहत सभी लक्ष्‍यों को समपर्ण के साथ हासिल किया गया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला