केेंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय पीएम विश्वकर्मा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं व्यापार मेला आयोजित किया गया है। मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश यादव ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में मंत्रालय में पंजीकृत 18 ट्रेडों के हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों और टूल किट का प्रदर्शन किया है। साथ ही मंत्रालय, हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दे रहा है। उन्होंने बताया प्रदर्शनी का उद्देश्य पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्र के हस्तशिल्पियों को मुख्य धारा में लाना है। वहीं, प्रदर्शनी में पहुंचे हस्तशिल्पियों ने भी केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से हो रहा है। साथ ही इस योजना के जरिए उन्हें प्रशिक्षण और टूल किट देने के अलावा बैंक से ऋण का भी लाभ दिया जा रहा है।