मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

केवल 6,577 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में रह गए हैं: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि पिछले महीने की 31 तारीख तक केवल 6 हजार पांच सौ 77 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में रह गए हैं। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में  स्पष्ट किया गया है कि मई 2023 में प्रचलन में रहे कुल 3 लाख 56 हजार करोड़ मूल्य के दो हजार रुपये के नोटों में से 98 दशमलव 15 प्रतिशत वापस आ गए हैं।

 

रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी, और लोगों से 7 अक्टूबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा करने या बदलने का आग्रह किया था। 2000 रुपये का नोट अब भी वैध मुद्रा है। रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे अभी भी भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी पर भी 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं।