केरल में कोईलांडी के पास कुरूअनगढ़ में एक मंदिर उत्सव के सिलसिले में ले जाये जा रहे हाथियों के बहक जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं और 12 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर समिति कार्यालय का एक पुराना भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके अन्दर कई लोग थे। ऐसा माना जा रहा है कि पटाखों की तेज आवाज ने हाथियों को विचलित कर दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। जिला प्रशासन और वन संरक्षण कार्यालय से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।