केरल में वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान के पहले दो घंटों में 13.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के बीच उत्साह देखा गया। इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) से प्रियंका गांधी, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की नव्या हरिदास के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
वायनाड में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। चेलक्कारा आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में, छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां पहले दो घंटों में 14.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकारों का प्रयोग किया।