मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 9:32 अपराह्न

printer

केरल : वायनाड भूस्खलन में अब तक 110 की मौत , केरल सरकार ने आज से दो दिन के शोक की घोषणा की

केरल में, आज सुबह वायनाड में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। तीनों सेनाओं के संयुक्त प्रयास से कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय वायुसेना ने घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।  हादसे  में घायल 128 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान अभी भी जारी है। 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि क्षेत्र में बचाव और पुनर्वास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में आज से दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

चूरामला क्षेत्र में लोगों को रस्सियों और चरखी की मदद से उफनती नदी पार कराई गयी, क्योंकि नदी पर बना एक पुल अचानक आई बाढ़ में बह गया था। मलबे से कई लोगों को बचाया जा रहा है। सैकड़ों चिंतित परिजन अपने लापता रिश्तेदारों की तलाश में मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इकट्ठा हो रहे हैं, जहां कई शव रखे गए हैं।

इस बीच, कोझिकोड जिलाधिकारी ने लोगों से थमारसेरी घाट रोड का उपयोग न करने अपील की है, ताकि आपातकालीन वाहनों को यह मार्ग इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो  ।

कई जिला अधिकारियों ने जनता से पर्यटक स्थलों की यात्रा से बचने की भी अपील की है।

केरल में, आज सुबह वायनाड में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 110 हो गई है। तीनों सेनाओं के संयुक्त प्रयास से कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय वायुसेना ने घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।

बाढ़ में बह गये एक पुराने पुल की जगह नदी पर एक अस्थायी पुल का भी निर्माण किया गया है।

सेना ने कहा कि मुंडक्कई गांव से लगभग 150 लोगों को बचाया गया है। जिन्‍हें चिकित्सा सहायता प्रदान कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए 225 कर्मियों को तैनात किया है। तिरुवनंतपुरम में 140 अन्य लोगों को अल्प सूचना पर हवाई मार्ग से ले जाने के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। सेना मानवीय और आपदा राहत प्रयासों के समन्वय के लिए कोझिकोड में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र भी स्थापित कर रही है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला