मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2025 12:44 अपराह्न

printer

केरल: वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए पुनर्वास टाउनशिप परियोजना की आज रखी जाएगी नींव

केरल में, राज्य सरकार द्वारा पिछले साल वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए पुनर्वास टाउनशिप परियोजना की नींव आज शाम रखी जाएगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मॉडल टाउनशिप के लिए नींव रखेंगे । यह टाउनशीप कालपेट्टा में एल्स्टन एस्टेट पर बनाई जाएगी। 

   

इस टाउनशिप में 430 घर होंगे। प्रत्येक घर सात सेंट के प्लॉट पर बनेगा और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे सामुदायिक केंद्र, बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी शामिल होंगी। यहां सौर ऊर्जा का उपयोग किया जायेगा और इसमें प्रदूषित पानी को साफ करने के तंत्र होंगे।

 

पिछले साल जुलाई में मापड़ी ग्राम पंचायत के मुंडक्काई, चूरलमाला और अत्तामला क्षेत्रों में आए भूस्खलन में 266 लोगों की जान चली गई थी।