मौसम विभाग ने केरल में अगले पांच दिन तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। पट्टनमथिट्टा और इडुक्की में कल के लिए बारिश का रेड अलर्ट तथा तिरूअनन्तपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में आज विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हुई।
तेज हवाओं और खराब मौसम के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।