मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 19, 2024 8:35 अपराह्न

printer

केरल में तेज बारिश

 

केरल में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्‍य में अगले सात दिनों तक बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पथनमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम और इडुक्‍की जिलों में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तिरूवनंतपुरम, कोल्‍लम और एर्नाकुलम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

तेज बारिश के कारण जिला मुख्‍यालयों में नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं। राज्‍य में खनन गतिविधियां रोक दी गई हैं। पहाडी क्षेत्रों में अचानक बाढ आने और भूस्‍खलन के जोखिम के कारण वहां के निवासियों को आवश्‍यकतानुसार सुरक्षित स्‍थानों पर जाने की सलाह दी गई है। इन क्षेत्रों में रात की यात्रा और पर्यटन गतिविधियां भी रोक दी गई हैं। तेज हवाओं और खराब मौसम की आशंका के कारण केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के मछुआरों को समुद्र में नही जाने की सलाह दी गई है।