लोकसभा चुनाव के लिए केरल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने अलाथुर आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के चेरुवत्तानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वामपंथी सरकार पर दक्षिणी राज्य में केंद्र की विकास योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता आम लोगों, विशेषकर गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करना है। श्री मोदी ने कहा कि आगामी आम चुनाव देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र देश के विकास की आकांक्षाओं को दर्शाता है। कांग्रेस ने भारत को एक कमजोर राष्ट्र के रूप में पेश किया, वहीं भाजपा ने इसे मजबूत बनाया।
श्री मोदी ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो यह सुनिश्चित करेगी कि केरल की विरासत को वैश्विक मानचित्र पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के समग्र विकास के लिए अथक प्रयास करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने आज अट्टिंगल निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस बीच, वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बथेरी में एक रोड शो में हिस्सा लिया। शाम को वह कोझिकोड समुद्र तट पर युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे। सीताराम येचुरी और प्रकाश करात सहित लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के वरिष्ठ नेता भी इस सप्ताह प्रचार अभियान में उतरेंगे।