केरल में लगातार वर्षा के कारण इडुक्की जिले में मुल्लापेरियार बांध से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। कल रात जलस्तर 136 फीट तक पहुंचने के बाद बांध से 13 शटर खोले गए और अब पेरियार नदी में प्रति सैकेंड 250 घनफीट पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने इडुक्की में अलर्ट जारी किया है और 880 परिवारों के 3,220 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कार्रवाई पूरी हो गई है।
प्रदेश में पत्तनमतिट्टा, कोट्टयम, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं की आशंका के कारण केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटवर्ती इलाकों के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।