मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

केरल: मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार तक तेज वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया, चार जिलों में ऑरेंज और चार अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल में मंगलवार तक तेज वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने आज और कल के लिए पत्तनमतिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट और त्रिशूर, पालक्काड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पत्तनमतिट्टा और इडुक्की जिलों में खनन पर रोक लगा दी गई है। कई जगह कंट्रोल रूम खोले गए हैं। भू-स्खलन और बाढ़ की आशंका के बीच पर्वतीय इलाको में हाई अलर्ट की घोषणा भी की गयी है। इसके अलावा, पर्वतीय इलाकों में रात में आवाजाही और पर्यटन पर भी रोक लगा दी गयी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। तेज़ हवा और खराब मौसम के कारण तटीय इलाकों में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गयी है।