केरल में 52 दिनों से जारी ट्रॉलिंग प्रतिबंध आज मध्यरात्रि को समाप्त हो जाएगा।
मछली प्रजनन काल के दौरान समुद्री संसाधनों की सुरक्षा के लिए 52 दिन पहले ट्रॉलिंग सहित मशीनी मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
केरल के तट पर मछली पकड़ने वाली नावें अच्छी मछलियाँ पकड़ने की उम्मीद में समुद्र में जाने के लिए पीने का पानी, बर्फ, ईंधन, खाना पकाने की सामग्री जमा करने और रख-रखाव का काम पूरा करने की तैयारी कर रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से नींदका और कोच्चि में सैकड़ों नावें तैयार की जा रही हैं।