केरल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और वाम दलों के नेतृत्व में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का चुनाव प्रचार जोरों पर है। केरल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में कल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत प्रगति की है और भारतीय जनता पार्टी केरल में भी सीटें जीतेगी।