केरल में लू की चेतावनी और बढते तापमान के बीच शैक्षणिक संस्थान सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में राज्य में गर्मी की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया। लोगों से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बाहर धूप में न जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने अलप्पुझा, पलक्कड, त्रिशुर और कोझिकोड जिलों में कल तक लू चलने की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।