केरल में मातृभूमि टीवी न्यूज़ चैनल के एक युवा वीडियो पत्रकार ए. वी. मुकेश की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई है। आज सुबह पलक्कड़ जिले के मालमपुझा-कांजीकोड इलाके में हाथियों ने नदी पार करते समय मुकेश पर हमला कर दिया। वे उस समय हाथियों का वीडियो बना रहे थे। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Site Admin | मई 11, 2024 12:34 अपराह्न
केरल में मातृभूमि टीवी न्यूज़ चैनल के युवा वीडियो पत्रकार ए वी मुकेश की जंगली हाथी के हमले में मौत
