केरल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वायनाड, कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। साथ ही दोपहर बाद पलक्कड़ जिले के शोरनूर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
एलडीएफ के लिए, सीपीआई-एम नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोझिकोड में तीन स्थानों पर सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। सीपीआई-एम पोलित ब्यूरो सदस्या सुभाशिनी अली कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कल वायनाड पहुंचने का कार्यक्रम है तथा पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का 22 तारीख को यहां पहुंचने का कार्यक्रम है।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 1:36 अपराह्न
केरल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वायनाड, कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्रों में रोड शो करेंगे
