केरल के उत्तरी भागों में तेज बारिश जारी है। मल्लापुरम, कोझिकोड, वायनाड, अर्णाकुलम और इडुक्की सहित छह जिलों में कल तक बारिश जारी रहने की आशंका है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इडुक्की में जमीन धंसने की घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तिरुवनंतपुरम में षडखुमुखम में नौका पलटने के बाद एक मछुआरा लापता हो गया है। दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में मछली पकड़ने पर कल तक प्रतिबंध लगाया गया है।
Site Admin | जून 1, 2024 1:23 अपराह्न
केरल के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश, तटीय इलाकों में मछली पकड़ने पर रोक
