मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 5, 2025 9:03 अपराह्न

printer

केरल में फ्रांस की नौसेना के विमान वाहक पोत समूह के जहाजकोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के दौरे पर हैं।

 

    केरल में फ्रांस की नौसेना के विमान वाहक पोत समूह के जहाज एफएस फोरबिन और एफएस अलसैस कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के दौरे पर हैं।

    दोनों जहाजों के कमांडिग अधिकारी दक्षिणी नौसेना कमान के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। दोनों देशों की नौसेना पेशेवर अनुभवों का आदान-प्रदान, क्रॉस डेक दौरा और विषय-वस्‍तु दक्षताओं का आदान-प्रदान करेगी। फ्रांसीसी पोतों के इस दौरे से दोनों देशों की नौसेनाओं की बीच अंतर संचालनीयता को बढ़ावा मिलेगा। इससे परस्‍पर समझ को प्रोत्‍साहन और परस्‍पर सहयोग सशक्‍त होंगे।