केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनावी मैदान में दस उम्मीदवारों में से प्रमुख उम्मीदवार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के एम स्वराज, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के आर्यदान शौकत, एनडीए के मोहन जॉर्ज और निर्दलीय उम्मीदवार पी.वी. अनवर हैं। यहां विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। यह क्षेत्र पारंपरिक रूप से यूडीएफ का गढ़ रहा है लेकिन पी.वी. अनवर ने पिछले दो चुनावों में एलडीएफ समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख तीस हजार से अधिक मतदाता हैं। क्षेत्र में दो सौ 63 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से चौदह बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतगणना 23 जून को होगी।
Site Admin | जून 19, 2025 8:50 पूर्वाह्न
केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
